रांचीः अब रांची-राजधानी एक्सप्रेस में भी सफर के बीच सीट खाली होने की जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी. इसके लिए ट्रेन के टीटीई को हैंडहेल्ड डिवाइस दी गई है. इस डिवाइस के प्रयोग से यात्रियों को सुविधा होगी. इसके अलावा कागज की बचत के साथ कार्य में और पारदर्शिता आएगी.
ये भी पढ़ें-बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभारी सतीश अग्निहोत्री बर्खास्त : रेलवे
रांची राजधानी में सफर के बीच मिल सकेगी खाली सीट की जानकारी, TTE को मिला हैंडहेल्ड डिवाइस
अब रांची-राजधानी एक्सप्रेस में भी सफर के बीच सीट खाली होने की जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी. इसके लिए ट्रेन के टीटीई को हैंडहेल्ड डिवाइस दी गई है. इस डिवाइस के प्रयोग से यात्रियों को सुविधा होगी.
अब रांची रेल मंडल के टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) भी स्मार्ट तरीके से टिकट की जांच कर सकेंगे. टीटीई अब ट्रेन में कागज के लंबे-लंबे चार्ट पेपर नहीं लेकर चलेंगे. इसके लिए उन्हें हैंडहेल्ड टर्मिनल से जोड़ दिया गया है. शनिवार को ट्रेन संख्या 20839 रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के टीटीई को यह डिवाइस प्रदान किया गया. बताते चलें कि इससे पहले 8 जुलाई 2022 को ही 18616 हटिया हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस के टीटीई को हैंडहेल्ड डिवाइस दी गई थी. जल्द ही रांची रेल मंडल के तमाम ट्रेनों के टीटीई को यह डिवाइस दिया जाएगा. हैंडहेल्ड डिवाइस का उद्देश्य है मौजूदा ट्रेन टिकट जांच प्रक्रिया को सरल बनाना, यह काम ऑन ड्यूटी टिकट परीक्षक द्वारा किया जाता है.
गौरतलब है कि इस डिवाइस के माध्यम से रिजर्वेशन स्टेटस का भी पता लगा सकेंगे और यात्रियों को तुरंत बता भी सकेंगे कि उन्हें कंफर्म सीट मिलेगी या फिर नहीं. फिलहाल बर्थ की उपलब्धता की स्थिति के बारे में टिकट चेक करते हुए रिजर्वेशन चार्ट की मदद से मैनुअली जानकारी मिलती है. इसके लिए टीटीई को रिजर्वेशन चार्ट लेकर चलना पड़ता है. वह हर बार यात्रियों का टिकट चेक करते हैं और ट्रेन में बर्थ अलॉट करते हैं. अब हैंडहेल्ड मशीन की मदद से कागज का काम खत्म हो जाएगा.
साथ ही रियल टाइम बर्थ की उपलब्धता के बारे में पता चल सकेगा. इससे आरएसी बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी और उन्हें आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी. इसी कड़ी में रांची राजधानी एक्सप्रेस में भी इसकी शुरुआत की गई है. बता दें कि दिल्ली डिवीजन में सबसे पहले इस प्रणाली को लागू किया गया था. हैंडहेल्ड मशीन पहले 5 शताब्दी एक्सप्रेस और दो राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई को दी जा चुकी है. रांची रेल मंडल के ट्रेनों में भी धीरे-धीरे इस डिवाइस से टीटीई को लैस किया जा रहा है. 8 जुलाई को हटिया हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस और शनिवार को रांची राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई को यह डिवाइस दी गई. मौके पर रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि इससे यात्रियों के साथ साथ रेल कर्मचारियों को भी सहूलियत होगी.