झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची का हैदर अली मोहल्ला बना बजरंग नगर, जय श्रीराम के गूंजे नारे - रांची का हैदर अली रोड मोहल्ला

रांची का हैदर अली रोड मोहल्ला अब बजरंग नगर के नाम (Haider Ali Road Mohalla of Ranchi is now Bajrang Nagar) से जाना जाएगा. स्थानीय लोगों की मांग पर रांची नगर निगम ने इस बदलाव को स्वीकृति दे दी है.रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और स्थानीय पार्षद अर्जुन यादव ने फीता काटकर इस मोहल्ले का नाम बदलने की औपचारिकता पूरी की गई.

haider-ali-road-mohalla-of-ranchi-is-now-bajrang-nagar-name-change-politics-in-jharkhand
रांची का हैदर अली रोड मोहल्ला अब बजरंग नगर

By

Published : Nov 23, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:01 AM IST

रांची:हाल के वर्षों में देश में कई शहरों के नाम बदले हैं. रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला है. इस लिस्ट में रांची के कोकर इलाके के एक मोहल्ले का नाम भी जुड़ गया है. कुकर सेट राम लखन सिंह यादव कॉलेज के बिल्कुल पास में मौजूद हैदर अली मोहल्ले का नाम बजरंग नगर रख दिया गया है. यह बदलाव स्थानीय लोगों की मांग पर नगर निगम बोर्ड की स्वीकृति के बाद हुआ है.

ये भी पढ़ें-BJP Working Committee Meeting: पंचायत चुनाव को लेकर 27 नवंबर से बीजेपी का आंदोलन, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और स्थानीय पार्षद अर्जुन यादव ने फीता काटकर इस मोहल्ले का नाम बदलने की औपचारिकता पूरी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. बावजूद इसके लंबे समय से इस मोहल्ले का नाम हैदर अली पड़ा हुआ था. लिहाजा नाम बदलने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने कई बार पहल की थी. बाद में नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद नाम बदला गया.

देखें वीडियो

इसलिए रखा गया था हैदर अली मोहल्ले का नाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिटिश काल में हैदर नाम के एक प्रशासनिक पदाधिकारी ने इस मोहल्ले में घर बनाया था. उन्होंने कई मुस्लिम परिवारों को भी यहां बसाया था. लेकिन 1967 के दंगे के बाद यहां से सभी मुस्लिम परिवार दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे. उसी प्रशासनिक पदाधिकारी के नाम पर इस मोहल्ले का नाम हैदर अली रखा गया था. आपको बता दें कि रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में यह इलाका मौजूद है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details