झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU में ऑनलाइन आयोजित हुआ 'गुरु वंदन कार्यक्रम', कोविड-19 को लेकर भी हुई चर्चा - रांची विश्वविद्यालय में कोविड 19 पर चर्चा हुई

रांची विश्वविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के बाद कोविड-19 के शिक्षा जगत पर असर विषय को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन भी किया गया.

Guru Vandan program held online at RU
RU में ऑनलाइन आयोजित हुआ 'गुरु वंदन कार्यक्रम

By

Published : Jul 5, 2020, 4:49 PM IST

रांची: आरयू के पीजी संस्कृत विभाग और रेडियो खांची के संयुक्त तत्वाधान में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में कई शिक्षाविद के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे भी वेबीनार के माध्यम से शिक्षकों के साथ रूबरू हुए. इस कार्यक्रम के बाद कोविड-19 के शिक्षा जगत पर असर विषय को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन भी किया गया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वैसे तो कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से गुरु पुर्णिमा को लेकर कोई समारोह का आयोजन राजधानी रांची में कहीं भी आयोजित नहीं किया गया है. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए सभी लोगों ने इसे लेकर विशेष ख्याल रखा है.

ये भी पढ़ें: एससी-एसटी छात्रों को शिक्षा ऋण नहीं मिलने से विधायक बंधु तिर्की नाराज, बैंकों को बोरिया बिस्तर समेटने की दी हिदायत

इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग और रेडियो खांची के संयुक्त तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे, रेडियो खांची के कार्यालय से शिक्षकों के साथ जुड़े और उनसे विशेष रूप से चर्चा की. इस मौके पर गुरु पर्व गुरु बंदन के महत्व पर वीसी ने प्रकाश भी डाला. इस कार्यक्रम के बाद रेडियो खांची कार्यालय से ही वीसी रमेश कुमार पांडे कोविड-19 के शिक्षा जगत पर पड़ता असर विषय को लेकर एक इंटरनेशनल सेमिनार में वेबिनार के माध्यम से जुड़े. जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों के साथ इस विषय वस्तु को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया. इस सेमिनार में विश्व के कई देशों के शिक्षाविद और भारत के कई विश्वविद्यालयों के शिक्षक भी जुड़े और अपने बातों को ऑनलाइन माध्यम से ही रखा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details