झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

55वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री में सुप्रीती ने जीता स्वर्ण पदक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने दी शुभकामना

भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं पंजाब एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 21 फरवरी को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप आयोजित की गई. इसमें गुमला की रहने वाले सुप्रीती कच्छप ने बालिका अंडर 18 आयु वर्ग 4 किलो मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है.

gumla resident supriti won gold medal in 55th National Cross Country
55वें राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री में सुप्रिती ने जीता स्वर्ण पदक

By

Published : Feb 21, 2021, 5:36 PM IST

रांचीःभारतीय एथलेटिक्स संघ एवं पंजाब एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 21 फरवरी को चंडीगढ़ में 55वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के गुमला की रहने वाली सुप्रीती कच्छप ने बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में 4 किलो मीटर दौड़ में 14 मिनट 40 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु की आकांक्षा और राजस्थान की उर्मिला रजत ने कांस्य पदक जीता.

इसे भी पढ़ें-वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की वुशु स्पर्धा के लिए चयन 24-25 फरवरी को होगा, झारखंड की 4 खिलाड़ी चंडीगढ़ रवाना

सुप्रीती का पांचवा राष्ट्रीय पदक
सुप्रीती की उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीओओ शिव कुमार पांडे, संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, संघ के कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा, चीफ कोच विनोद सिंह समेत संघ के कई अधिकारियों ने बधाई दी. सुप्रीती ने 2 माह के अंदर विभिन्न प्रतियोगिताओं में यह पांचवां राष्ट्रीय पदक जीता है. सुप्रीती ने फेडरेशन कप में दो कांस्य, जूनियर नेशनल में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. अब उसने स्वर्ण पदक जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details