झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिविल सर्विस डे पर गुमला डीसी सुशांत गौरव को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला अवार्ड - सिविल सर्विस डे

सिविल सर्विस डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला जिला प्रशासन को सम्मानित किया है. गुमला डीसी सुशांत गौरव को जिले में होने वाले उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.

Gumla DC Sushant Gaurav honored by PM Narendra Modi on Civil Services Day
सिविल सेवा दिवस पर गुमला डीसी सुशांत गौरव को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

By

Published : Apr 21, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 2:51 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः सिविल सर्विस डे पर गुमला जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है. जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुशांत गौरव को जिले में उत्कृष्ट कार्य होने के लिए उन्हें सम्मानित किया है.

बता दें कि सिविल सर्विस डे पर हर साल देशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों में से एक जिले को पीएम अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. इस बार यह अवार्ड झारखंड जिले के गुमला जिला को मिला है. जिला उपायुक्त सुशांत गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से इस सम्मान को प्राप्त किया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों डीसी सुशांत गौरव ने एक्सीलेंस अवार्ड को प्राप्त किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में गुमला जिले के उत्कृष्ट कार्य को लेकर के एक डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रसारित की गई.

आपको बता दें कि जिले में रागी मिशन को नई ऊंचाई देने, एनीमिया उन्मूलन, टीवी मुक्त जिला के दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान, दिव्यांगता कल्याण, खेलकूद प्रतियोगिता, शिक्षा के क्षेत्र में संरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों को प्रशिक्षण, टाना भगत समुदाय की बेहतरी की योजनाओं के साथ ही पंचायतों के डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूह और बहुउद्देशीय कार्यों में तेजी से काम करना और कृषि क्षेत्र में नई चीजों को लाकर देना जैसे तमाम आयाम शामिल है, जिसमें जिले में उत्कृष्ट कार्य किया गया है.

इसके अलावा पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा के क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा देना, मत्स्य पालन को नया आयाम देना भी शामिल है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिला का चौतरफा विकास हुआ है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details