रांची: पिठोरिया घाटी स्थित दुअरसीनी मंदिर के नजदीक शनिवार को करीब 3:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने खाद्य पदार्थ का वेस्टेज गिराकर आग लगा दिया जिसके कारण बड़ा गुलमोहर का वृक्ष जलकर मर गया.
पिठोरिया-पतरातू घाटी में खाद्य पदार्थ के वेस्टेज गिरा कर लगया आग, गुलमोहर का पेड़ जलकर हुआ खाक - रांची के गुलमोहर का वृक्ष जलकर खाक
रांची के पतरातू घाटी में खाद्य पदार्थ के वेस्टीज गिरा कर आग लगाने की वारदात सामने आ रही है. आग लगाने से गुलमोहर का पेड़ जलकर खाक हो गया जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
![पिठोरिया-पतरातू घाटी में खाद्य पदार्थ के वेस्टेज गिरा कर लगया आग, गुलमोहर का पेड़ जलकर हुआ खाक Gulmohar tree burnt due to fire, पेड़ में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:03-jh-ran-01-gulmohar-ped-pkg-jh10015-23052020191446-2305f-1590241486-91.jpg)
पेड़ में लगी आग
और पढ़ें - झारखंड में शनिवार को मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 357
इस घटना से क्षेत्र के प्रकृति प्रेमियों में गुस्सा व्याप्त क्या है. लोगों का कहना है कि पिठोरिया वन विभाग में रेंजर, फाॅरेस्ट ऑफिस और सात वनरक्षी की नियुक्ति है. ऐसे में रांची-पतरातू मुख्यपथ में कोई कैसे सबों के सामने इस प्रकार के कुकृत्य को अंजाम देकर चला जाता है. स्थानीय जनता की मांग है कि भविष्य में दुबारा ऐसी घटना दोबारा नहीं दोहराया जा सके इसका इंतजाम वनकर्मी और अधिकारी करें.