झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बाजार में आते ही लोकप्रिय हो गई सोन चिरैया की गुजिया, शुद्ध घी में बना रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं - self help group women

तीज पर्व के अवसर पर रांची के बाजार में सोन चिरैया ब्रांड के तहत गुजिया और पेड़किया उतारा गया है. इस गुजिया को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शुद्ध घी में बनाई है, जो काफी लोकप्रिय हो रही है.

gujiya-of-son-chiraiya-became-popular-as-soon-as-it-came-in-market-of-ranchi
रांची के बाजार में आते ही लोकप्रिय हो गई सोन चिरैया की गुजिया

By

Published : Sep 6, 2021, 7:39 PM IST

रांचीः नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयुएलएम) संचालित की जा रही है. इस योजना का लाभ उठाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एक कदम और बढ़ते हुए सोन चिरैया ब्रांड से जुड़कर शुद्ध घी से गुजिया और पेड़किया तैयार की हैं, जिसे तीज पर्व के पावन अवसर पर बाजार में उतारा गया है. राजधानी के बाजार में सोन चिरैया ब्रांड के गुजिया आते ही काफी लोकप्रिय हो गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में अनोखी पहल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी दूर करने की तैयारी, दो विभागों के बीच एमओयू

16 जगह पर बिक रहा सोन चिरैया ब्रांड की गुजिया

गुजिया की बिक्री को लेकर राजधानी के 16 जगहों पर स्टॉल लगाए गए हैं, जो 11 सितंबर तक लगा रहेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राजधानी के मोरहाबादी मैदान, हरमू मैदान, नेपाल हाउस, डोरंडा चौक, बिग बाजार मेन रोड, बिग बाजार कांके, रिलायंस डिजिटल (संध्या सिनेमा हॉल के पास), मेकॉन कॉलोनी, रिलायंस मार्ट कांके रोड, रिलायंस फ्रेश, चुटिया बहू बाजार, वी-मार्ट बिरसा चौक, रातू रोड दुर्गा मंदिर, न्यूक्लियस मॉल लालपुर, अटल स्मृति वेंडर मार्केट कचहरी और प्रोजेक्ट भवन धुर्वा में स्टॉल लगाए गए हैं. इस जगहों पर लगाए गए स्टॉल पर निर्धारित मूल्य पर विभिन्न प्रकार की गुजिया उपलब्ध है, जिसमें मावा गुजिया, मावा सूजी गुजिया और बेसन गुजिया प्रमुख हैं.

गुजिया की खरीदारी करते लोग


फ्लिपकार्ट और व्हाट्सएप से भी कर सकते हैं खरीदारी

महिला समूह की ओर से बनाए गए गुजिया की बिक्री अब फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा. इसको लेकर फ्लिपकार्ट से समझौता हो गया है और ऑनलाइन भी गुजिया को ऑर्डर कर सकते हैं. इसके साथ ही एक व्हाट्स एप नंबर 7766817777 जारी किया गया है. इस व्हाट्स एप के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं और 24 घंटे में ऑर्डर डिलेवरी भी कर दिया जाएगा.

अन्य जिलों के भी स्टॉल

रांची के अलावा पेड़किया और गुजिया की बिक्री के लिए रामगढ नगर परिषद, मानगो नगर निगम, कोडरमा नगर पंचायत सहित राज्य के विभिन्न नगर निकायों में स्टॉल लगाए गए हैं. इस स्टॉलों पर गुजिया की बिक्री शुरू है.

रांची के बाजार में लगा सोन चिरैया ब्रांड का स्टॉल



25 अगस्त को किया गया था लांच

रांची में पेड़किया और गुजिया की विधिवत लांचिंग 25 अगस्त को की गई थी. लांचिंग कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक विजया जाधव ने खुद पेड़किया और गुजिया बनाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मनोबल बढाया था. देश भर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से तैयार उत्पादों की बिक्री 'सोन चिरैया' ब्रांड से की जाएगी. यह ब्राड नेम केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय ने जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details