झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट को लेकर जल्द जारी होंगे गाइडलाइंस, फिलहाल पुरानी व्यवस्था पर होगा काम - ranchi news in hindi

गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि दुकानों को खोलने को लेकर बहुत जल्द दिशा निर्देश जारी किया जाएगा. इसे लेकर रांची प्रशासन की ओर से जो व्यवस्था की गई है. फिलहाल, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लॉकडाउन में छूट को लेकर जल्द जारी होगा गाइडलाइन
Guidela will be released for relaxation in lockdown in Ranchi

By

Published : Apr 25, 2020, 1:41 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:37 PM IST

रांची:कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम को लेकर देश के कई हिस्सों के साथ-साथ रांची में भी लॉकडाउन जारी है. गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि दुकानों को खोलने को लेकर बहुत जल्द दिशा निर्देश जारी किया जाएगा. फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग जारी, झारखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 8.30 करोड़ रुपए

कंटेनमेंट जोन पूरी तरह से सील

कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से जो व्यवस्था की गई है. फिलहाल, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक जारी है. संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और उस क्षेत्र के लोगों तक हर सुविधा पहुंचाई जा रही है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

Last Updated : May 23, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details