रांची: राजधानी में अपनी नौकरी की मांग को लेकर सदर अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों गार्ड पिछले एक साल से दर-दर भटक रहे हैं. इसी आस में सोमवार को सैकड़ों निजी गार्ड जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पास पहुंचे और अपनी नौकरी की मांग को लेकर गुहार लगाई.
इरफान अंसारी को सौंपा मांग पत्र
इस दैरान अपनी खोई हुई नौकरी पाने के लिये इन सुरक्षा गार्डों ने विधायक इरफान अंसारी को मांग पत्र सौंपा, ताकि उनके पहल से नौकरी वापस मिल सके. विधायक इरफान अंसारी ने सभी गार्ड को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव से बात करेंगे. विधायक ने कहा कि ये सभी गार्ड स्थानीय निवासी हैं और उनकी मदद से ही वो झारखंड में अपनी सरकार बनाने में सफल हो पाए हैं, सीलिए यह उन लोगों का दायित्व बनता है कि इन गार्डों की समस्याओं का समाधान करें.
ये भी पढ़ें-दुमकाः मैट्रिक के कॉपियों की जांच जारी, गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक कर रहे मुल्यांकन
नौकरी से निकालने का आदेश
विधायक से मिले आश्वासन के बाद सदर अस्पताल के कार्यरत निजी गार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे मोबिन अंसारी ने बताया कि विधायक इरफान अंसारी की बातों से अब उन्हें उम्मीद हैं कि उनकी खोई हुई नौकरी जल्द वापस मिल पायेगी. बता दें कि लगभग डेढ़ सौ से अधिक गार्ड सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे रहते थे, लेकिन पिछले साल स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी को नौकरी से निकालने का आदेश जारी किया गया था और इनकी जगह पर होमगार्ड को सदर अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. अपनी नौकरी फिर से पाने के लिए ये सभी गार्ड लगातार अपना विरोध जारी रखे हुए हैं. अब यह देखना होगा कि विधायक इरफान अंसारी की पहल इन मजबूर गार्डों को कितनी राहत पहुंचाती है.