झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपनी ही शादी में फायरिंग करने वाला दूल्हा फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस - रांची में अपनी ही शादी में फायरिंग करने वाला दूल्हा फरार

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले शौभित सिंह ने आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में अपनी ही शादी में राइफल से जमकर फायरिंग की थी. फायरिंग के विजुअल को बाद में उसने अपने वाट्सऐप स्टेटस पर डाला था, जो पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन वह लगातार अपने ठिकानों को बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है.

groom-absconding-firing-at-his-own-wedding-in-ranchi
अपनी ही शादी में फायरिंग करने वाला दूल्हा फरार

By

Published : Dec 16, 2020, 3:08 AM IST

रांची: अपनी ही शादी में फायरिंग कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला दूल्हा पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन वह लगातार अपने ठिकानों को बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है.

रांची में अपनी शादी में राइफल से फायरिंग

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले शौभित सिंह ने आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में अपनी ही शादी में राइफल से जमकर फायरिंग की थी. फायरिंग के विजुअल को बाद में उसने अपने वाट्सऐप स्टेटस पर डाला था, जो पुलिस के हाथ लग गया. वीडियो फुटेज के आधार पर रांची के बरियातू थाने में शोभित सिंह और एक अज्ञात युवक पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की पड़ताल में लगी बरियातू पुलिस ने आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल जाकर वहां के सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा किया है. पुलिस ने इस फुटेज को साक्ष्य के तौर पर एकत्र किया है. दूल्हे की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्यापन के बाद बरियातू थाना में सोमवार शाम को एफआइआर दर्ज की थी, जिसमें दूल्हा शौभीत सिंह और अज्ञात रायफलधारी को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस को किसानों के विकास से हो रहा पेट में दर्द, राजनीतिक दुकान बंद होने का सता रहा डर: अर्जुन मुंडा

दूल्हे ने ही अपलोड किया था वाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो

जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर की रात कांची के चिरौंदी स्थित आशिर्वाद बैंंक्वेट हॉल में शौभीत की शादी थी, जिसमें अति उत्साहित होकर उसने एक रायफलधारी से रायफल ली और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग से किसी को भी गोली लग सकती थी. कानूनी रूप से शादी या किसी अन्य समारोह में हवाई फायरिंग करने की मनाही है. दूल्हे ने फायरिंग से संबंधित वीडियो अपने ही वाट्सऐप स्टेट्स पर लगाया था. उसी स्टेट्स से वीडियो लेकर कुछ लोगों ने इसे वायरल कर दिया, जो पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस के पास पहुंचने के बाद दूल्हे की परेशानी बढ़ गई. ताबड़तोड़ फायरिंग करना उसे महंगा पड़ा गया. पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस रायफल से फायरिंग की गई है, वह लाइसेंसी है या अवैध है. लाइसेंसी रहने पर राइफल का लाइसेंस भी रद करने की अनुशंसा की जाएगी.


इधर, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन की बात कही है. एसएसपी ने कहा है कि किसी भी शादी समारोह में फायरिंग की सूचना मिलने पर दूल्हा और अन्य आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी. थानेदारों को इससे संबंधित आदेश दिया गया है. फायरिंग की पुष्टि होने पर लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details