झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Vegetables Price In Ranchi: रांची में हरी सब्जियों की कीमतें छू रही आसमान, आम लोगों की पहुंच से दूर भिंडी और परवल - नई सब्जियां बाजार में आईं

पर्व-त्योहार के बाद राजधानी रांची की मंडियों में सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि दिख रही है. खासकर जो नई सब्जियां बाजार में आईं हैं उसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. बाजार में परवल और भिंडी 90 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री हो रही हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-March-2023/jh-ran-01-av-sabji-7203712_11032023100324_1103f_1678509204_1027.jpg
Vegetables Price In Ranchi

By

Published : Mar 11, 2023, 11:59 AM IST

रांची: बाजार में इन दिनों हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. होली के बाद ग्राहकों को सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है. राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खासकर वैसी सब्जियां जो फाल्गुन के महीने में नई आईं हैं, उनकी कीमतों में खासा उछाल दिख रहा है. हरी सब्जियों की बात करें तो परवल और भिंडी 90 से 100 रुपए प्रति किलो है. वहीं करेला 60 से 70 रुपए प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा कटहल 60 से 70 रुपए प्रति किलो बाजार में बिक्री हो रही है. वहीं शिमला मिर्च 85 से 90 रुपए प्रति किलो बाजार में बिक रही है.

ये भी पढे़ं-झारखंड में महंगी हुई हरी सब्जियां, दीपावली में बिगड़ा जायका

हरी मिर्च और खीरा भी हुआ महंगाःवहीं सलाद में उपयोग होने वाला खीरा और हरी मिर्ची भी महंगी हो गई है. इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पर्व के दौरान लोगों का झुकाव सब्जियों पर ही रहा. जो सब्जी बाहर के राज्यों से आ रही हैं उनकी कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक है. इस कारण लोगों को जेब अधिक ढिली करनी पड़ रही है. वहीं गृहणियों के रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है.

राजधानी में सब्जियों की कीमतें: परवल 100 रुपए किलो, कटहल 50 से 70 रुपए किलो, सोहजन 50 से 70 रुपए किलो, भिंडी 90 से 95 रुपए किलो, कद्दू 40 से 45 रुपए किलो, झींगा 60 से 80 रुपए किलो, खीरा 40 से 45 रुपए किलो, बैगन 35 से 40 रुपए किलो, शिमला मिर्च 70 से 80 रुपए किलो, बंधा गोभी 20 रुपए किलो, फूल गोभी 10 से 20 रुपए किलो, मिर्च 60 से 65 रुपए किलो, लहसून 80 से 90 रुपए किलो,मूली 10 से 20 रुपए किलो, टमाटर 15 से 25 रुपए किलो, मटर 20 से 30 रुपए किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details