मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जवान और अधिकारी, सरकार की पहले वर्षगांठ पर हो रहा भव्य समारोह - रांची के मोरहाबादी में भव्य समारोह
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सुरक्षा को लेकर 1000 जवान, करीब 12 डीएसपी और 30 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे.
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को एक साल पूरा कर रही है. इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरकार की तरफ से कई लोकलुभावन घोषणाएं भी की जाएंगी. इसके अलावा कई नई योजनाएं झारखंड में लागू होंगी. रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पूरे मोरहाबादी मैदान को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा में 1000 जवान सहित दर्जनों डीएसपी और दरोगा तैनात रहेंगे.