रांची: लॉकडाउन के कारण देश में सभी गतिविधियां ठप पड़ी हैं. ऐसे मेे जरूरी सामानों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे गरीबों को भारी परेशानी हो रही है. कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां रेलवे से आया अनाज और जरूरी सामान फंस गया है. झारखंड में 11 जगहों पर रेलवे से आए सामान को मजदूरों की अनुपलब्धता के कारण नहीं उतारा जा सका है. ऐसे में आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने इस संबंध में झारखंड पुलिस के रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों को पूरा मामला संज्ञान में लाया.
आरपीएफ डीजी ने सूचना दी थी कि मजदूरों के न होने के कारण अनाज नहीं उतारा जा रहा है. ऐसे में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी रेलवे की मदद से जरूरी सामनों को अनलोड कराने की व्यवस्था करें. आरपीएफ डीजी की सूचना के बाद राज्य पुलिस के रेल एडीजी प्रशांत सिंह ने धनबाद रेल एसपी दीपक सिन्हा और जमशेदपुर रेल एसपी एहतेशाम बकारिव को पूरे मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिलों के एसपी से मदद लें.