रांची: लगातार लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित प्रधान डाकघर में भी दो कर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद डाकघर महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जीपीओ को सील कर दिया गया है. फिलहाल प्रधान डाकघर से कोई काम नहीं हो रहा है.
डाकघर के 2 लोग कोरोना संक्रमित
रांची के शहीद चौक स्थित प्रधान डाकघर में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से वहां कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. वो लगातार कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल का रुख कर रहे हैं. लगभग 40 कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की जांच सदर अस्पताल में कराई है. इनकी रिपोर्ट 2 दिनों के अंदर आ जाएगी.