झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU 35th Convocation: 80 गोल्ड मेडलिस्ट की लिस्ट जारी, सबसे अधिक गोल्ड जीतने में बेटियों ने बाजी मारी, पढ़ें किसको मिलेगा सम्मान - इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में दिशा

RU 35th Convocation की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. रांची विश्वविद्यालय तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गया है. इस बीच विश्वविद्यालय ने 80 गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी की है, जिसमें बेटियों ने बड़े अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Governor Ramesh Bais to honor toppers at Ranchi University convocation
80 गोल्ड मेडलिस्ट की लिस्ट जारी, सबसे अधिक गोल्ड जीतने में बेटियों ने बाजी मारी

By

Published : Jan 23, 2022, 12:31 PM IST

रांचीःरांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले 80 गोल्ड मेडलिस्ट की सूची रांची विश्वविद्यालय ने शनिवार को जारी कर दी है. इसमें विश्वविद्यालय की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विश्वविद्यालय की लड़कियां लड़कों से अधिक गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं. अलग-अलग श्रेणी के 80 गोल्ड मेडल में से 49 पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है.

ये भी पढ़ें-रांची विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन से मिली अनुमति, पोस्ट से पहुंचेगी विद्यार्थियों की डिग्री

रांची विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट की इस सूची में सभी विभागों के टॉपर शामिल हैं, जिन्हें राज्यपाल रमेश बैस द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले दीक्षांत समारोह रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित होता आया है पर कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम इस वर्ष आर्यभट्ट सभागार में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि दीक्षांत मंडप में दीक्षांत समारोह के दौरान खुला जगह होने के कारण काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी . लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय को प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना है और इसी कड़ी में गोल्ड मेडलिस्ट को ही सिर्फ राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाना है. 35वें दीक्षांत समारोह में 49 बेटियों ने गोल्ड मेडल मिलेगा, जबकि दीक्षांत समारोह में 80 गोल्ड मेडल कुल दिए जाने हैं.

इनको मिलेगा गोल्डःवहीं गोस्सनर कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में मोनिका बैग, रांची यूनिवर्सिटी के बांग्ला डिपार्टमेंट में अनीता पॉल, इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में दिशा, इंग्लिश डिपार्टमेंट में इशिका सिंह, भूगोल डिपार्टमेंट में श्रेया कुमारी, हिंदी डिपार्टमेंट में आलोक कुमार, जैन कॉलेज धुर्वा के हिस्ट्री डिपार्टमेंट में बेबी कुमारी, होम साइंस में अर्पिता नीतू बारा, पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में लक्ष्मी गोप, साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में तृषा शर्मा, संस्कृत डिपार्टमेंट में बिंदेश्वर कुमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अजय कुकरेती, रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में तरुण कुमार महतो, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में अपूर्वा कुमार पाठक, एमबीबीएस में भव्य गिरी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा कई अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसकी सूची संबंधित विभाग से विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details