झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची IIM देश के अग्रणी संस्थानों में से एक: राज्यपाल रमेश बैस - रांची न्यूज

रांची आईआईएम का स्थापना दिवस बुधवार 15 दिसंबर को मनाया गया. समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने IIM Ranchi की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है.

आईआईएम रांची स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने शिरकत की

By

Published : Dec 15, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 10:49 PM IST

रांची:रांची IIM का स्थापना दिवस बुधवार 15 दिसंबर को मनाया गया. आईआईएम रांची स्थापना दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस ने संस्थान की खूब प्रशंसा की और देश के अग्रणी संस्थानों में से एक बताया.

ये भी पढ़ें-Bank Strike: निजीकरण के खिलाफ 16-17 दिसंबर को देश भर में बंद रहेंगे बैंक, झारखंड में पड़ेगा व्यापक असर

गौरतलब है कि वर्ष 2010 में रांची में नौवें भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम की स्थापना की गई थी. इसे भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता और झारखंड सरकार के सहयोग के साथ स्थापित किया गया था. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में यह संचालित हो रहा है. 15 दिसंबर को रांची IIM ने अपना स्थापना दिवस मनाया.

आईआईएम रांची स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने शिरकत की

आईआईएम स्थापना दिवस समारोह में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने इस संस्थान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आईआईएम रांची देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में से एक है और बेहतर माहौल में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है. झारखंड के लिए गौरव की बात है कि राजधानी रांची में यह संस्थान स्थित है .जिसका लाभ देश भर के छात्र उठा रहे हैं.

आईआईएम रांची स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने शिरकत की
राज्यपाल ने सराहा

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर पॉलिसी लीडरशिप और गवर्नेंस को जीवंत ज्ञान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. जहां नेतृत्व नीति और शासन में विद्वानों के विचार और सोच को परस्पर साझा किया जाता है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि आदिवासी मामलों से संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए इस संस्थान की ओर से बिरसा मुंडा जनजातीय मामलों के केंद्र की स्थापना की गई है. यह वाकई सराहनीय पहल है. इस मौके पर संस्थान के विद्यार्थी शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल हुए.

रांची विश्वविद्यालय CVS कोर कमेटी की बैठक
रांची विश्वविद्यालय CVS कोर कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयबुधवार को रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार की अध्यक्षता में सीवीएस कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने पर सहमति बनी है. जापानी भाषा ऐडऑन कोर्स चलाने पर निर्णय लिया गया है. लीगल इंस्टिट्यूट के अंतर्गत 1 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. विद्यार्थियों के हित को देखते हुए रांची विमेंस कॉलेज में प्रस्तावित सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने पर सहमति बनी है और भी कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है.
Last Updated : Dec 15, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details