रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने राजधानी रांची स्थित शहीद स्थल पर झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह में शिरकत करने के बाद शहीद स्थल पहुंचे राज्यपाल ने शहीदों की वीर गाथा से लोगों को प्रेरणा लेने की अपील की.
राज्यपाल रमेश बैस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जानिए कहां किसने किया झंडोत्तोलन - Governor Ramesh Bais
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने राजधानी रांची स्थित शहीद स्थल पर झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह में शिरकत करने के बाद शहीद स्थल पहुंचे राज्यपाल ने शहीदों की वीर गाथा से लोगों को प्रेरणा लेने की अपील की. रांची के शहर के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों के साथ साथ राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया.
गणतंत्र दिवस 2022 की धूम:राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेशभर में गणतंत्र दिवस की धूम रही. शहर के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों के साथ साथ राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तिरंगे की सलामी दी. वहीं कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया. राज्य सरकार के मंत्री अपने अपने क्षेत्र में झंडोत्तोलन समारोह में भाग लिये. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में तिरंगा फहराया.
वहीं, डीआरएम कार्यालय हटिया में मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने परेड का निरीक्षण किया एवं अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पिछले दो वर्षों से पूरा विश्व एवं हमारा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार पुनः बहुत ही तेजी से फैल रहा है. अतः मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि स्वयं तथा अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन अवश्य करें. इस अवसर पर डीआरएम ने उपलब्धि बताई. इधर सामाजिक संगठनों ने भी गणतंत्र दिवस को बड़े ही उत्साह से मनाया. झारखंड मिथिला मंच के द्वारा हरमू कार्यालय में अध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया.