रांची:राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं (Governor and CM wished Dhanteras). राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि अंधेरे से उजाले की तरफ से त्यौहार लोगों के जीवन में खुशियां भरें. झारखंड उत्तरोत्तर विकास करें और झारखंड के हर घर में खुशी रहे सभी लोग हर्षोल्लास के साथ धनतेरस और दीपावली मनाएं राज्य के लोगों के लिए हमारी शुभकामनाएं.
राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं - झारखंड समाचार
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी है (Governor and CM wished Dhanteras). उन्होंने कामना की है कि दर्षोंल्लास के साथ खुशियां मनाएं और स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़ें:जेवर की महंगाई से इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाजार में बहार, अभी चल रही बुकिंग, धनतेरस पर ले जाएंगे घर
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों को धनतेरस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. धनतेरस पर मैं झारखंड के सभी लोगों के लिए ईश्वर से कामना करता हूं कि उनका घर हर्षोल्लास और खुशियों से भरा रहे राज्य में सुख समृद्धि शांति बनी रहे सभी लोग स्वस्थ रहें.