रांची: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर 22 नवंबर सोमवार को रांची में विधानसभा स्थापना दिवस समारोह ( jharkhand assembly foundation day ceremony) आयोजित किया गया. इसको संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais ) ने झारखंड के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी.
इस दौरान राज्यपाल ने विधानसभा सदस्यों के आचरण और व्यवहार की ओर भी इशारा किया. कहा कि जनता आपके आचरण का अवलोकन करती है. इसलिए विधायकों का दायित्व है कि नए कानून बनाएं और उस पर गंभीरता से चर्चा करे. इन नए कानूनों का जनता पर पड़ने वाले असर को भी ध्यान में रखे.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की घोषणा, शहीद के बच्चों को इंजीनियरिंग तक मुफ्त पढ़ाई की करेंगे व्यवस्था
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही से जनता की काफी अपेक्षा होता है. इसलिए हमें इसका ध्यान रखते हुए कार्यपद्धति पर गंभीरता से विचार करना होगा. राज्यपाल ने सदन में होने वाली बहस और सरकार द्वारा दिए जानेवाले जवाब का भी ध्यान रखने की सलाह दी. विपक्ष को सदन में रचनात्मक भूमिका निभाने की सलाह देते हुए राज्यपाल ने विधायी कार्यों के प्रति जवाबदेह होने की अपील की.
सदन की गरिमा को ठेस न पहुंचे विधानसभा स्थापना दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस ने इस अवसर पर उत्कृष्ट विधायक का सम्मान रामचंद्र चंद्रवंशी को मिलने पर उन्हें बधाई दी. वहीं विधानसभाध्यक्ष की ओर से बनाई गईं विभिन्न समितियों की सराहना की और कहा कि यह समितियां सरकार के कामकाज का अवलोकन करती हैं.
राज्यपाल कहा कि संसद और विधानसभा की कार्यवाही में बहुत बदलाव आ गया है. छोटी छोटी बातों में सदन को नहीं चलने देना और कार्यवाही में बाधा पहुंचाने की आदत बन गई है. शायद यह ऐसा इसलिए होता है कि टीवी में लाइव प्रसारण के जरिये विधायक जनता के बीच सकारात्मक प्रभाव पड़ना समझते हैं लेकिन ऐसा आचरण नहीं हो, जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धि बताई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थापना दिवस की बधाई देते हुए रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर बधाई दी. विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां वैश्विक महामारी पर चिंता जताई, वहीं राज्यवासियों को इस महामारी से निकलने में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा बुजुर्ग, परित्यक्त लोगों के लिए कई स्कीम चलाई गईं हैं. इस राज्य के हर बुजुर्ग, परित्यक्त, निशक्त, विधवा को पेंशन का लाभ मिलेगा. सरकार का लक्ष्य है कि दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाए. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सभी को लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, जोबा माजी, विधायक ममता, विधायक इरफान अंसारी, भाजपा विधायक सीपी सिंह, अनंत ओझा, भानूप्रताप शाही, पूर्व केन्द्रीय मंंत्री सुबोधकांत सहाय आदि मौजूद रहे.