रांची: शहर में दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह संस्था पिछले 85 वर्षों से समाज हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज न केवल उद्यमशील है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है.
राज्यपाल ने सामाजिक कार्यों के लिए की मारवाड़ी समाज की तारीफ, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी की पहल की अपील - अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन
शहर में दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह संस्था पिछले 85 वर्षों से समाज हित में काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने मारवाड़ी समाज की संस्थाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे आने की अपील की.
![राज्यपाल ने सामाजिक कार्यों के लिए की मारवाड़ी समाज की तारीफ, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी की पहल की अपील Governor praised Marwari society for social work](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9620476-1057-9620476-1605972607073.jpg)
राज्यपाल ने सामाजिक कार्यों के लिए की मारवाड़ी समाज की तारीफ
ये भी पढ़ें-छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, पर्व पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
राष्ट्र निर्माण की दिशा में समाज का काफी सहयोग है. यह समाज निःस्वार्थ भाव से परोपकार का काम हमेशा करता रहा है. धन कमाने के साथ मनुष्य में दान करने की भी प्रवृत्ति होनी चाहिए , जो इस समाज से जुड़े लोगों में है. मारवाड़ी समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोकहित में धर्मशाला का निर्माण कराना सराहनीय है .स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी संस्थाएं बेहतर तरीके से काम करें, इसकी उम्मीद है.