झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने सामाजिक कार्यों के लिए की मारवाड़ी समाज की तारीफ, स्वास्थ्य क्षेत्र में भी की पहल की अपील - अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन

शहर में दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह संस्था पिछले 85 वर्षों से समाज हित में काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने मारवाड़ी समाज की संस्थाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे आने की अपील की.

Governor praised Marwari society for social work
राज्यपाल ने सामाजिक कार्यों के लिए की मारवाड़ी समाज की तारीफ

By

Published : Nov 21, 2020, 9:02 PM IST

रांची: शहर में दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह संस्था पिछले 85 वर्षों से समाज हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज न केवल उद्यमशील है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

ये भी पढ़ें-छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, पर्व पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

राष्ट्र निर्माण की दिशा में समाज का काफी सहयोग है. यह समाज निःस्वार्थ भाव से परोपकार का काम हमेशा करता रहा है. धन कमाने के साथ मनुष्य में दान करने की भी प्रवृत्ति होनी चाहिए , जो इस समाज से जुड़े लोगों में है. मारवाड़ी समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोकहित में धर्मशाला का निर्माण कराना सराहनीय है .स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी संस्थाएं बेहतर तरीके से काम करें, इसकी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details