रांचीः जब इंसाफ के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं तो लोग न्याय के मंदिर यानी न्यायपालिका की तरफ देखते हैं. यहां लोगों को इंसाफ मिलता है लेकिन लंबी प्रक्रिया के कारण परेशानी भी उठानी पड़ती है. राजभवन में प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों का दल पहुंचा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उनसे न्यायिक व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की.
प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों से मिलीं राज्यपाल, आखिर क्या संदेश दिया ? - Governor Draupadi Murmu News
राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गरीबों, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए सदैव सक्रिय रहने का आवाह्नन किया.
यह भी पढ़ेंःसोनिया, राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत, झारखंड में और मजबूती से सरकार किस तरह चले इस पर हुई चर्चा
राज्यपाल ने प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों से कहा कि गरीबों, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए सदैव सक्रिय रहें, क्योंकि लोग बहुत उम्मीद के साथ न्यायालय जाते हैं. ऐसे समय में आप सभी न्यायिक पदाधिकारी सत्य को समझते हुए शीघ्रता से बेहतर निर्णय देना होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सभी प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों से आपसी विचार साझा किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह और न्यायिक अकादमी के निदेशक बी.एन. तिवारी मौजूद थे.