झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने किया योगासन प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन, कहा- विश्व गुरू बनने की राह पर भारत - स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड

रविवार से स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया है. उद्घाटन के मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.

governor inaugurates yoga competition online in ranchi
राज्यपाल ने किया योगासन प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन

By

Published : Mar 7, 2021, 6:16 PM IST

रांचीःयोगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस दौरान उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ दो दिवसीय परिसंवाद, राज्यपाल ने किया उद्घाटन


योग से हमारे देश का गौरव जुड़ा
रविवार से स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया है. उद्घाटन के मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग से हमारे देश का गौरव जुड़ा हुआ है. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. विश्व ने भी योग की अहमियत को समझा और जाना है. उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश है, जहां योग को प्रारंभ से ही अहमियत प्रदान की जाती रही है. हम विज्ञान दर्शन अध्यात्म, योगासन और ध्यान को अहमियत देते हैं. हमारे देश में विश्व को मानव कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. हमारा देश विश्व गुरू बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details