झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने की चीफ और हेल्थ सेक्रेट्री के साथ बैठक, कहा-अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाना जरूरी

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, चिकित्सा विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी शामिल हुए.

Governor Governor holds meeting with Chief and Health Secretary in ranchi
गवर्नर राज्यपाल ने की चीफ और हेल्थ सेक्रेट्री के साथ बैठक

By

Published : Jul 25, 2020, 3:43 PM IST

रांची: प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को लेकर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. गवर्नर हाउस में बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, चिकित्सा विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी शामिल हुए. गवर्नर ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को लेकर फीडबैक लिया. इस बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:रांची और खूंटी इलाके में नक्सलियों की धमक, पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश


राज्यपाल ने दिया निर्देश, बढ़ाएं बेड की संख्या
इस विषय पर गवर्नर ने साफ तौर पर कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार राज्य में तेजी से होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए अस्पताल में बेड शीघ्र बढ़ाना जरूरी हो गया है. साथ ही उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने और इस दिशा में और सक्रिय होने की आवश्यकता बताई. अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि आपदा से कैसे निपटा जाए और लोगों के बीच संक्रमण फैलने से कैसे रोका जाए. इसके लिए एक रणनीति बनाकर काम करना होगा. इस अवसर पर मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के रोजगार की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस वायरस की वजह से वैसे लोगों के आर्थिक स्थिति प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसकी कोशिश होनी चाहिए.

झारखंड में 7627 मामले

झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 377 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,627 हो गए हैं. इनमें कुल 3,354 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,49,656 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.34% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है. वहीं, 24 जुलाई को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 12.87 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details