रांचीः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उच्च शिक्षा विभाग और यूनिवर्सिटी प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ एक समीझा बैठक की. बैठक में उन्होंने रिटायर्ड शिक्षकों का पेंशन जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिए हैं. वहीं, राज्यपाल ने विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग को कई दिए निर्देश. राज्यपाल ने अधिकारियों को अगले सत्र से चांसलर पोर्टल को दुरुस्त करने करने का भी निर्देश दिया.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि आखिर अब तक रिटायर्ड विश्वविद्यालय शिक्षकों का पेंशन लंबित क्यों है. उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उच्च शिक्षा विभाग के अलावा रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ राजभवन में समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिए.
इसके अलावा यूजीसी के निर्देश पर रांची विश्वविद्यालय सितंबर माह में विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए, स्टूडेंट ग्रीवांस सेल पोर्टल ओपन करेगी. जो विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. वहीं, रांची विश्वविद्यालय के लिए केसीबी कॉलेज बेड़ो के 3 प्रोफेसरों को फर्जीवाड़े मामले में हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी से स्पष्टीकरण मांगा है.
गौरतलब है कि रांची यूनिवर्सिटी केसीवी कॉलेज के 3 प्रोफेसरों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की है. शिक्षक उमेश नाथ तिवारी जमील अख्तर और प्रतिमा सिन्हा का वेतन पर रोक लगा दिया गया है. यह निर्णय सिंडिकेट की बैठक में यूनिवर्सिटी ने लिया गया था. इस निर्णय के बाद शिक्षकों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी.