झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 10 विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, तैयारी पूरी - ऑनलाइन बैठक करेंगी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू

झारखंड के 10 विश्वविद्यालय (University) के कुलपतियों के साथ दो जून को राज्यपाल (Governor) द्रोपदी मुर्मू आनलाइन बैठक करेंगी. इस बैठक में शैक्षणिक सत्र रेगुलर करने और परीक्षा पैटर्न के साथ कई मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा.

Governor Draupadi Murmu to hold online meeting with Vice Chancellors of 10 University of Jharkhand
झारखंड के 10 विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू

By

Published : May 29, 2021, 6:06 PM IST

Updated : May 29, 2021, 6:11 PM IST

रांचीःझारखंड के राज्यपाल (Governor of Jharkhand) द्रोपदी मुर्मू राज्य के 10 विश्वविद्यालय (University) के कुलपतियों के साथ दो जून को आनलाइन बैठक करेंगी. राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पठन-पाठन की गतिविधियों के साथ साथ विश्वविद्यालयों में हो रही परेशानियों पर विशेष चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःराज्य के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ शिक्षा विभाग ने की बैठक, चांसलर पोर्टल की समस्याओं को लेकर ली गई फीडबैक

कोरोना महामारी के खतरा को देखते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन सही तरीके से नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालयों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जा रहे हैं. इससे पठन-पाठन में लगातार कई परेशानियां आ रही है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को भी कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू 10 विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ दो जून को ऑनलाइन बैठक करेंगी.

तकनीक आधारित पाठ्यक्रमों पर विमर्श

विश्वविद्यालय प्रशासन को शीघ्र एजेंडा निर्धारित कर राजभवन को उपलब्ध कराना है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्य रूप से पीजी और यूजी के विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र रेगुलर करने, परीक्षा पैटर्न और विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने जैसे निर्णय भी लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को कुशल दक्षता के साथ तकनीक आधारित पाठ्यक्रमों पर जोर देने पर विमर्श किया जाएगा.


इन विविश्वविद्यालयों के कुलपति होंगे शामिल

इस बैठक में डीएसपीएमयू, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय और बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल होंगे. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और पदाधिकारियों को भी ऑनलाइन बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : May 29, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details