झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में महिला T20 टूर्नामेंट संपन्न, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

रांची में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में चल रहा झारखंड महिला T20 टूर्नामेंट संपन्न हो गया है. सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

Governor draupadi murmu honored the winning players in ranchi
रांची में महिला ट्रॉफी टूर्नामेंट का समापन

By

Published : Feb 25, 2021, 8:10 PM IST

रांची:JSCAइंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में चल रहे झारखंड महिला T20 गुरुवार को संपन्न हो गया है. इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन महिलाओं के विकास को दर्शाता है. ये आयोजन बेहद ही महत्वपूर्ण सराहनीय पहल है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत धुर्वा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये टूर्नामेंट आयोजित किया गया था.

रांची में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को दिया सम्मान

ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की योजना विफल, सालों से स्वास्थ्य केंद्र अधूरा
टूर्नामेंट की शुरुआत
14 फरवरी को इस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. रांची, धनबाद, दुमका, बोकारो और जमशेदपुर की टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. चारों टीम ने आठ-आठ मैच एक दूसरे के साथ खेले. फाइनल मैच बोकारो ब्लॉसम्स और दुमका डायसिस के बीच खेला गया. फाइनल में बोकारो की टीम ने दुमका की टीम को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने 105 रन बनाया था जबकि एक विकेट खोकर बोकारो की टीम ने 106 रन बनाया और दुमका को 9 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बोकारो की टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सम्मानित किया और बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details