रांची:कोरोना की तीसरी लहर (3rd Wave of Corona) को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Governor Draupadi Murmu) भी बेहद चिंतित हैं. उन्होंने बुधवार को राजभवन में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के वरीय अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने और उसपर नियंत्रण के लिए किए जा रहे विभागीय प्रयासों की समीक्षा की.
इसे भी पढे़ं:जानिए किसने कहा- वैक्सीन के लिए पकड़ लूंगा भाजपा सांसदों का पैर, भारत रत्न के हकदार हैं वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने राज्यपाल को दिया भरोसा
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राजभवन में समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भरोसा दिलाया, कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरे संभावित लहर ने निपटने के लिए पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. उन्होंने राज्यपाल को राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने राज्य में युद्धस्तर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की भी जानकारी राज्यपाल को दी.