झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशनः राज्यपाल द्रौपदी ने ली कोरोना वैक्सीन, सदर अस्पताल में लगवाया टीका - रांची सदर अस्पताल

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. इसके लिए सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मैं लोगों से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाएं.

Governor Draupadi Murmu got Corona vaccinated at Sadar Hospital in ranchi
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

By

Published : Mar 9, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 2:32 PM IST

रांचीः राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी के सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. राज्यपाल के टीका लगवाने को लेकर सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई थी. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हुईं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मां छिन्नमस्तिका के दरबार में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

राज्यपाल टीका लगवाने के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए सदर अस्पताल में बैठीं. राज्यपाल को टीका लगने के बाद आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया. जहां उन्हें टीका लेने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इस दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वीबी प्रसाद, एसडीओ समीरा एस, डीएसपी अमित सिंह, अस्पताल के उपाधीक्षक सब्यसाची मंडल, डॉ. विमलेश प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

टीका लेने के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मैं लोगों से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाएं. उन्होंने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था बहुत ही बेहतर है. इसी प्रकार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था की गई है. इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा सरकारी केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाएं ताकि पूरे प्रदेश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त किया जा सके.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल ने बताया कि राजपाल को कोविडशील्ड का टीका लगाया गया है और टीका लेने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी भी नहीं हो रही है. बुजुर्गों के लिए चलाया जा रहा है टीका अभियान में मंगलवार को राज्य की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया. राज्यपाल का अभिवादन करने के लिए रांची के सिविल सर्जन के साथ-साथ एसडीओ समीरा एस समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 9, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details