झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने लोगों से की घरों में रहने कि अपील, कहा- संक्रमण की दें जानकारी - द्रौपदी मुर्मू ने लोगों दी सलाह

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड की जनता से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस गंभीर परिस्थिति में आप जितना घर में रहेंगे उतना सुरक्षित रहेंगे, साथ ही उन्होंने जनता से कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स का भी सम्मान करने की अपील की है.

Governor Draupadi Murmu appeals to people to stay in homes
फाइल फोटो

By

Published : Apr 20, 2020, 6:30 PM IST

रांची: झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के समस्त नागरिकों से कोविड-19 के कारण उतपन्न हुई गंभीर परिस्थितियों में घर से ना निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोक हित में राज्य सरकार ने भारत सरकार के डायरेक्शन के अनुसार ऑफिस भी खोले हैं, उन ऑफिस में सरकार के निर्देश के अनुरूप ही लोग आएं.

गवर्नर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सर्वत्र पालन हो, साथ ही कार्यालय के नाम पर लोग बेवजह घर से ना निकलें. उन्होंने कहा कि जितना घर के अंदर रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे. गवर्नर ने कहा कि वायरस जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, नहीं देखता, इसलिए सभी को आपसी एकता और भाईचारे की भावना से संकल्पित होकर काम करना चाहिए. ऐसे में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना चाहिए, साथ ही साबुन या सेनेटाइजर का प्रयोग कर हाथों को स्वच्छ रखना चाहिए.

इसे भी पढे़ं:- रांची में डायल 100 से अब जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, डीजीपी ने दिया आदेश

सेवा कर रहे लोगों का हो सम्मान

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा में लगे हैं, उनका सम्मान और सहयोग करना चाहिए. पैरामेडिकल, सफाई कर्मी सब का सम्मान किया जाना चाहिए. उनके अलावा पुलिसकर्मी और अन्य लोग जो चुनौतियों के बीच सेवा में लगे हैं उनके सम्मान का भी ख्याल रखना चाहिए. सब्जी मंडी और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर लोगों को बाजार निकलना चाहिए.

संक्रमण को छुपाना नहीं चाहिए
गवर्नर ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में जो कोई भी आए उसे तुरंत खुद के बारे में सूचित करना चाहिए, उन्हें छिपाना नहीं चाहिए, ताकि अन्य लोगों की रक्षा हो सके और संकट को टाला जा सके. उन्होंने कहा कि संयम, धैर्य और आत्मविश्वास से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details