झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और झामुमो सुप्रीमो ने दी हूल के नायकों को श्रद्धांजलि, शहीद सिदो-कान्हू के तस्वीर पर किया माल्यार्पण - रांची में शिबू सोरेन ने सिदो कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया

पूरे झारखंड में संताल क्रांति दिवस मनाई जा रही है. इस मौके पर सभी नेता शहीद सिदो-कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की जा रही है. गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने शहीद सिदो-कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी अपने आवास पर सिदो-कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

Governor Draupadi Murmu and JMM supremo paid tribute to heroes of Santal Hul in ranchi
राज्यपाल ने दी शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 30, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 11:02 PM IST

रांची: संताल क्रांति दिवस के मौके पर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने शहीद सिदो-कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. राजभवन के दरबार हॉल में दोनों शहीदों की तस्वीर पर गवर्नर ने श्रद्धा सुमन अर्पित की. वहीं इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन और पार्टी के महासचिव विनोद पांडे ने मोराबादी स्थित गुरुजी के आवास पर सिदो-कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शिबू सोरेन ने दी शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी ऑफिस में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम
वहीं आजसू पार्टी कार्यालय में भी इस मौके पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर आजसू पार्टी में के दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की माटी है, साथ ही कभी भी बाहरी हस्तक्षेप को यहां के लोगों ने स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अभी भी झारखंड और झारखंडियत की लड़ाई बाकी है.
आजसू ऑफिस में शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि

रामेश्वर मुर्मू के संदिग्ध मौत पर सीबीआई जांच की मांग

संताल क्रांति दिवस के मौके पर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की संदिग्ध हालात में हुई मौत पर चिंता व्यक्त की गई. देवशरण भगत ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके वंशजों के कथन में अंतर है, ऐसे में राज्य सरकार को इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए.

Last Updated : Jun 30, 2020, 11:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details