झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी, राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन समेत नेताओं ने दी लोगों को बधाई - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है. Governor CP Radhakrishnan congratulated people

Governor CP Radhakrishnan congratulated people
Governor CP Radhakrishnan congratulated people

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 9:30 AM IST

रांचीः आज विजयादशमी है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में लोग इस त्योहार को मनाते हैं. देश के विभिन्न इलाकों में आज रावण का पुतला जलाया जाएगा. असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक इस त्योहार को लोग बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के लोगों को विजयादशमी की बधाई दी है.

ये भी पढ़ेंःVijayadashami 2023: रांची में इस बार खास होगा रावण दहन, रिवॉल्वर के आकार वाले धनुष से मुख्यमंत्री करेंगे दशानन का संहार

पूरे राज्य में विजयादशमी का उल्लास है. लोग धूमधाम से त्योहार को मना रहे हैं. जगह बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रांची में भी कई जगहों पर रावण दहन होगा. मोरहाबादी में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को विजयादशमी की बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए लिखा है कि विजयादशमी की सभी को बहुत-बहुत बधाई.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों को विजयादशमी की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, क्रोध पर करुणा की विजय और अहंकार पर विनम्रता की विजय के पावन पर्व विजयादशमी की सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. विजयादशमी का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाए. सभी स्वस्थ और सुखी रहें, यही कामना करता हूं. शुभो विजया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी लोगों को विजयाशमी की बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि असत्य पर सत्य की जीत के त्योहार विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई. जय श्रीराम.

पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने लोगों को विजयादशमी बधाई दी है और मंगल कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर श्लोक के साथ बधाई संदेश लिखा है. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा है कि श्रीराम सभी के जीवन में सुख, आरोग्य, समृद्धि लाएं यही कामना करता हूं.

Last Updated : Oct 24, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details