रांचीः प्रकृति पर्व करम की पूरे राज्य में धूम है. आदिवासी समाज के लोग धूमधाम से इस पर्व को मना रहे हैं. करम की डाली को स्थापित कर महिलाएं उसकी पूजा कर रही हैं. इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य लोगों ने लोगों को बधाई दी है.
Karam Puja 2023: प्रकृति पर्व करम की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने दी राज्यवासियों को बधाई - करम पर्व 2023
झारखंड में आदिवासी समाज धूमधाम से प्रकृति पर्व करम मना रहा है. इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम नेता शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Published : Sep 25, 2023, 2:18 PM IST
राज्यपाल ने दी बधाईः भाई-बहन के अटूट प्रेम के करम पर्व को करमा भी कहते है. आदिवासी समाज के लोग पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. बहनें अपने भाईयों की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगती हैं. इस पर्व के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि समस्त राज्यवासियों को करमा पूजा की बधाई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाः वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों को करम पर्व की बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने लिखा है कि प्रकृति पर्व करम की सभी को शुभकामनाएं. उन्होंने जोहार कहकर सभी का अभिवादन किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि करम पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति और सभ्यता की झलक है. एक समान जीवन और भाई-बहन के प्यार और सम्मान दर्शाने वाला यह पावन पर्व है. उन्होंने कहा कि यह पर्व आप सबके जीवन में खुशी लाए, सुखी और समृद्धि की कामना करता हूं.
बाबूलाल मरांडी ने की मंगलकामनाःबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सभी लोोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि सभी देशवासियों को प्रकृति पर्व करमा का बहुत-बहुत बधाई. सभी के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना करता हूं.