रांची: विश्व पर्यावरण दिवस पर यानी पांच जून शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम का पौधा लगाकर लोगों को न केवल पर्यावरण दिवस की बधाई दी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया है. वहीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची में राज भवन में पौधरोपण किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उसके देखभाल की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे. इसलिए हमें इसकी देखभाल करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़ाई पौधरोपण की मुहिम, आइये जानें इनका काम
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी रांची सहित पूरे राज्यभर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड रांची स्थित अपने आवासीय परिसर में आम का पौधा लगाकर लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम लोगों ने पौधरोपण किया है, हम सभी को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.
विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री ने रोपे पौधे सीएम ने दी बधाईविश्व पर्यावरण दिवस की राज्यवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की हरियाली बनाए रखने के लिए सभी से प्रयास करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य जीवन से जुड़ा विषय है. पर्यावरण का संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है. हर हाल में राज्य में हरियाली बनाए रखने की आवश्यकता है. हमें आने वाली भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प आज लेना चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य को और अधिक गहरा करने के लिए प्रेरित करता है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन ने रोपे पौधे ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल.खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया.
मौके पर बेरमो विधायक अनूप सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, उपायुक्त रांची छवि रंजन, डीएफओ रांची अशोक कुमार दुबे, पीसीसीएफ पीके वर्मा, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.