झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब दोहरा लाभ, सबसे बेहतर आवास को सरकार करेगी पुरस्कृत - सबसे बेहतर आवास को सरकार करेगी पुरस्कृत

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बना रहे लाभुकों के घर अब दोहरी खुशी दस्तक देने वाली है. बात दरअसल यह है कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक कि हुई प्रगति के आधार पर पीएमएवाई अवार्ड 2019 के तहत विभिन्न कोटि में पुरस्कार भी प्रदान करने जा रहा है.

सेल्फी खींचे और जीतें पीएमएवाई अवार्ड

By

Published : Aug 12, 2019, 9:48 PM IST

रांची: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक कि हुई प्रगति के आधार पर पीएमएवाई अवार्ड 2019 के तहत विभिन्न कोटि में पुरस्कार प्रदान करेगा. आवास योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों, नगर निगमों और नगर परिषदों के साथ-साथ अच्छे आवास वाले लाभुकों को भी सम्मानित किया जाएगा.


क्या कह रहा है रांची नगरीय प्रशासन
नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक संजय कुमार ने इस बाबत बताया है कि प्रत्येक राज्य से 3 चयनित आवासों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए लाभुक अपने पीएम आवास की दो फोटो और दो सेल्फी मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड कर सकते है.


कराया जाएगा व्यापक प्रचार-प्रसार
राज्य में अधिक से अधिक लाभुकों तक इस मुहिम के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर उनके जिलों के अन्तर्गत आने वाले निकायों में 13 और 14 अगस्त को दो दिनों का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है.


कैसे करें आवेदन
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से पीएमएवाई(यू) नामक एप डाउनलोड करने के बाद लाभुक को अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद लाभुक इस मोबाइल एप में अपने आवास की फोटो क्लिक करके अपलोड कर सकेंगे. इस प्रकार सभी राज्यों से इस ऐप के माध्यम से प्राप्त बेहतर फोटो और सेल्फीज में से सबसे अच्छे का चयन कर प्रत्येक राज्य के तीन लाभुकों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा जाएगा.


आवेदन कि अंतिम तिथि
लाभुकों द्वारा अपने पीएम आवास की फोटो सेल्फी पीएमएवाई मोबाइल एप पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details