रांचीः झारखंड में भी अब जल्द ही निजी जांच केंद्रों में उचित दाम में कोरोना जांच हो सकेगी. नागरिकों को अब कम दाम में ही जांच कराने का मौका मिलेगा. वर्तमान में राज्य के निजी जांच केंद्रों में कोरोना जांच के लिए 4,500 रुपए लिए जाते हैं.
राज्य के पांच निजी केंद्रों में फिलहाल जांच की जाती हैं और इसके लिए 4,500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है लेकिन अब झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्राइवेट जांच केंद्रों में निर्धारित दर तय करेगी जिसके बाद कोरोना जांच के बदले निर्धारित रेट से अधिक कोई भी प्राइवेट लैब ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे.
झारखंड स्वास्थ विभाग को केंद्र सरकार और आईसीएमआर से मिले दिशा निर्देश के बाद यह कहा गया है कि प्राइवेट लैब से सहमति लेकर एक निश्चित दर निर्धारित की जाए जिससे कि लोगों को कोरोना जांच के लिए कम से कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे.