झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों से पलायन रोकने और रोजगार देने के लिए नई योजनाओं को लॉन्च करेगी सरकार: आलमगीर आलम - नई योजना लाएंगी सरकार

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने पलायन रोकने और रोजगार देने के लिए नई योजनाओं को लेकर कहा है कि जल्द ही इन योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खेती पर जोर दिया जाएगा.

Government will launch new schemes to provide employment
बौठक करते मंत्री

By

Published : Feb 16, 2020, 6:05 PM IST

रांची: ग्रामीण इलाकों में बसने वाले लोगों का पलायन हमेशा से झारखंड राज्य की ज्वलंत समस्या रही है. ऐसे में नई सरकार इस पलायन को रोकने और रोजगार देने के लिए नई योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग नई योजना बनाने में लगा है. जिसके माध्यम से रोजगार देते हुए पलायन रोकने का प्रयास किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने पलायन रोकने और रोजगार देने के नई योजनाओं को लेकर कहा है कि जल्द ही इन योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में मनरेगा योजना के तहत झारखंड में 171 रुपए मजदूरी दी जाती है, जबकि दूसरे जगहों पर 274 रुपए मजदूरी है.

इस विसंगति को खत्म करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पौधारोपण कराया जाता है, लेकिन सही तरीके से यह काम नहीं हो पाता है. ऐसे में अब ग्रामीणों को ही पौधारोपण के काम में लगाया जाएगा. इसके तहत 200 पौधा लगाने और देखरेख करने वाले 3 लोगों को 2 वर्ष तक काम दिया जाएगा. जिससे उन्हें मजदूरी भी मिलेगी और पलायन भी रुकेगा.

ये भी देखें- अमित शाह का झारखंड दौरा: गृह मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल थामेंगे बीजेपी का दामन

वहीं, उन्होंने कहा कि पानी संरक्षण को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके तहत राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खेती पर जोर दिया जाएगा. जिसमें कम पानी में अच्छी उपज को लेकर धान की खेती करने का काम किया जाएगा. साथ ही ड्राई जोन में ज्यादा प्लांटेशन किए जाएंगे और नई तकनीक से खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि उपज बढ़ सके और इससे किसानों का मुनाफा भी बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details