रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास पर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने झारखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा देने का निर्देश दिया. 1 नवंबर से इसका वितरण भी शुरू हो जाएगा. राज्य के सभी 38,432 आंगनबाड़ी केंद्रों में फ्री एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए मार्च 2020 तक का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.
समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर चिंता जताई गई कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका और वहां पलने वाले बच्चों को धुंए का सामना करना पड़ता है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन की व्यवस्था होने से बच्चों को समय पर गर्म भोजन मिल सकेगा. हर आंगनबाड़ी केंद्र पर इसके लिए लगभग 6,300 रुपये तक का खर्च आएगा. इस पूरी योजना पर 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे.