झारखंड

jharkhand

बेमौसम बरसात से किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, 48 घंटों के अंदर कृषि मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

By

Published : Mar 16, 2020, 12:58 PM IST

बेमौसम बरसात से किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. इसके लिए कृषि मंत्री बादल ने 48 घंटों के अंदर नुकसान के आकलन का रिपोर्ट मांगी है ताकि किसानों का आकलन हो सके.

Government will compensate farmers for loss due to unseasonal rain
कृषि मंत्री बादल

रांची: झारखंड में बेमौसम बरसात से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, इसका आकलन किया जा रहा है. कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल ने विभागीय सचिव को इसके लिए निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

कृषि मंत्री बादल ने कहा कि बेमौसम बरसात से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का निर्देश विभागीय सचिव को दिया है. इसके साथ ही सचिव को निर्देश दिया गया है कि 48 घंटे के अंदर सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मंगाएं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ओलावृष्टि से किन किसानों को नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनको राहत पहुंचाने की दिशा में काम किया जाएगा.

ये भी देखें-जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, बिजली और कोरोना वायरस पर सरकार को घेरा

बता दें कि बेमौसम बरसात से झारखंड में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है कि वह फसलों के लिए गए कर्ज को किस तरह से चुकाएंगे, ऐसे में सरकार उन को राहत देने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details