रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में झारखंड लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत में राज्य सरकार और जेपीएससी के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रतिउत्तर पेश करने को कहा है. मामले पर विस्तृत सुनवाई 25 अगस्त को होगी.
छठी जेपीएससी के परिणाम को लेकर सरकार ने हाई कोर्ट को सौंपा जवाब, 25 अगस्त को होगी अहम सुनवाई - Hearing in Jharkhand High Court on result of Sixth JPSC
झारखंड में छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम पर कृष्ण मुरारी चौबे ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के बाद राज्य सरकार और जेपीएससी के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रतिउत्तर पेश करने को कहा है. इस मामले पर 25 अगस्त को विस्तृत सुनवाई की जाएगी.
झारखंड हाई कोर्ट
बता दें कि याचिकाकर्ता कृष्ण मुरारी चौबे ने छठी जेपीएससी परीक्षा के जो परिणाम निकाली गई है उसको गलत करार देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और जेपीएससी की ओर से जवाब पेश किया गया. उस जवाब पर विस्तृत सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अगस्त की तिथि निर्धारित की है.