झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठी जेपीएससी के मामले पर सरकार ने हाई कोर्ट में सौंपा जवाब, मामले पर 8 सितंबर को हाई कोर्ट में अहम सुनवाई - छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में राज्य सरकार और जेपीएससी के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रतिउत्तर पेश करने को कहा है.

झारखंड हाई कोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Aug 25, 2020, 8:36 PM IST

रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में झारखंड लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया, अदालत में राज्य सरकार और जेपीएससी के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रतिउत्तर पेश करने को कहा है. मामलेे पर विसतृत सुनवाई 8 सितंबर को होगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई

झारखंड हाइ कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और राज्य सरकार के अधिवक्ता, लोक सेवा आयोग के अधिवक्ता संजय पीपरवाल ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. राज्य सरकार और लोक सेवा आयोग की ओर से अदालत में जवाब पेश कर दिया गया है, अदालत ने राज्य सरकार और लोक सेवा आयोग के जवाब को देखने के उपरांत प्रार्थी को इनके जवाब पर अपना प्रत्युत्तर अदालत में 8 सितम्बर से पूर्व पेश करने को कहा है. साथ ही मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 8 सितम्बर की तिथि निर्धारित की है. देखना अहम होगा कि 8 सितम्बर को अदालत का क्या आदेश आता है.

छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम को गलत करार दिया

बता दें कि याचिकाकर्ता कृष्ण मुरारी चौबे ने छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम को गलत करार देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और जेपीएससी की ओर से जवाब पेश किया गया. उस जवाब पर विस्तृत सुनवाई के लिए अदालत ने 8 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details