झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसरोवर यात्रा के लिए सरकार ने मांगे आवेदन, मिलेगी1 लाख रुपए की सहायता राशि

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देश पर लोगों को कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मंत्री अमर बाउरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तीर्थयात्रियों को 1 लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी.

जानकारी देते मंत्री अमर बावरी

By

Published : Jun 18, 2019, 10:50 PM IST

रांचीः भारत सरकार के सौजन्य से हर साल जून से सितंबर महिने में तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं. यात्रा को लेकर झारखंड सरकार ने इच्छुक तीर्थ यात्रियों से आवेदन मांगे हैं. प्रति तीर्थयात्री को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तीर्थयात्रा के आयोजन की जानकारी दी है.

कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. दरअसल भारत सरकार के सौजन्य से हर साल जून से सितंबर महिने में सैकड़ों तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा करते हैं. केंद्र सरकार यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों का निबंधन करती है. लॉटरी के जरिए यात्रियों का अंतिम चयन होता है. इसे लेकर झारखंड के निवासियों को 1 लाख रुपये की राशि भी सरकार उपलब्ध कराती है. हालांकि राशि प्राप्त करने के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है.

जानकारी देते मंत्री अमर बावरी

ये भी पढ़ें-30 गरीब महिलाओं को रोजगार का झांसा देकर दिलाया बैंक से लोन, फिर 60 लाख लेकर हो गई फरार

वहीं, जल्द ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत झारखंड के तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ, गोवा, अमृतसर और पूरी ले जाया जाएगा. जिसके लेकर 3 स्पेशल ट्रेनों की भी व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुफ्त में यात्रियों को तीर्थ दर्शन कराया जाता है. पिछले साल भी इस योजना का लाभ कई तीर्थ यात्रियों ने उठाया था. मंत्री अमर कुमार बावरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब संथाल परगना में प्रधानमंत्री आवास का लाभ वैसे लोगों को भी मिलेगा. जिनके पास जमीन नहीं है. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details