झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 2 जून से खुलेंगे झारखंड के सरकारी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन - झारखंड के सरकारी स्कूलों 2 जून से खुलेंगे

झारखंड के सरकारी स्कूलों को 2 जून से खोले जाने की बात शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कही है. हालांकि, 2 जून से तमाम स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों की जगह किताब, कॉपी और पोशाक वितरण का काम किया जाएगा. वहीं, शैक्षणिक कार्यों के लिए भी तमाम तरह की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है.

2 जून से खुलेंगे झारखंड के सरकारी स्कूल
Government schools of Jharkhand will open from June 2

By

Published : May 26, 2020, 5:09 PM IST

रांची:राज्य के सरकारी स्कूलों को आंशिक रूप से 2 जून से खोले जाने की बात शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही है. इसे लेकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम स्कूलों में एहतियातन सुरक्षात्मक कदम भी उठाए जाएंगे.

देखें पूरी खबर

किताब-कॉपी और पोशाक वितरण

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों को 2 जून से खोला जाएगा. हालांकि, 2 जून से तमाम स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों की जगह किताब, कॉपी और पोशाक वितरण का काम किया जाएगा. वहीं, शैक्षणिक कार्यों के लिए भी तमाम तरह की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए धीरे-धीरे स्कूलों में बच्चों को बुलाया जाएगा और उनका पठन-पाठन सुचारू किया जाएगा. फिलहाल दूरदर्शन और अन्य साधनों के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है, लेकिन इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई समुचित तरीके से नहीं हो पा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग एक योजना बना रहा है. जल्द ही स्कूलों को खोल दिया जाएगा. फिलहाल 2 जून से स्कूलों को खोले जाने को लेकर निर्णय हुआ है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान

निजी स्कूल हठधर्मिता छोड़ें
शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल हठधर्मिता छोड़ें और अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए ऐतिहासिक कुछ कदम उठाए, ताकि आने वाले समय में झारखंड के निजी स्कूल एक मिसाल पेश कर सकें. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एक कमेटी गठित की गई है. कमेटी की रिपोर्ट आते ही निजी स्कूलों को इस मामले को लेकर निर्देश कड़ाई से दिए जाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details