झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

J-GURUJI APP से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, जानिए इसकी खासियत - सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चे J-GURUJI मोबाइल ऐप से डिजिटल पढ़ाई करेंगे. झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ये ऐप सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करायेगा. क्या है इस ऐप की खासियत, जानिए ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट से. children will study digitally through J GURUJI app in Jharkhand.

Government school children will study digitally through J GURUJI app in Jharkhand
झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चे J GURUJI मोबाइल ऐप से डिजिटल पढ़ाई करेंगे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:08 PM IST

झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चे J-GURUJI मोबाइल ऐप से पढ़ाई करेंगे

रांचीः निजी स्कूलों के तर्ज पर झारखंड के सरकारी स्कूल को इन दिनों मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा देने की तैयारी चल रही है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खोले जाने के बाद अब राज्य सरकार ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा देने पर जुटी है. इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन J-GURUJI APP की शुरूआत करेंगे.

इसे भी पढे़ं- गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से होगी हर मुश्किल आसान, पूरा होगा बड़े संस्थानों में पढ़ने का ख्वाब

झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा तैयार J GURUJI मोबाइल ऐप सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करायेगा. खास बात यह है कि इस ऐप में बच्चों को स्कूल के साथ साथ घर में भी ऑडियो वीडियो के साथ डिजिटल स्क्रिप्ट के साथ पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा सचिव के रवि कुमार के अनुसार आम तौर पर सरकारी स्कूलों के बच्चे कई तरह के ऑनलाइन ऐप सब्सक्राइब नहीं कर पाते थे, जिस वजह से नयी टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई से वे वंचित रह जाते थे. इस ऐप में ऐसे कई फीचर्स हैं जिसमें वे पढ़ाई के साथ साथ मूल्यांकन भी कर सकेंगे.

J-GURUJI APP की खासियतः इस ऐप के माध्यम से डिजिटल कंटेंट के साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम से बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. पढ़ाई के साथ साथ बच्चे खुद का मूल्यांकन भी कर सकेंगे. गलत उत्तर की समुचित व्याख्या के साथ सही उत्तर इस ऐप के जरिए मिलेगा. छुट्टी के दिन घर बैठे यूजर पासवर्ड के माध्यम से बच्चे लॉगिन कर पढ़ाई कर सकेंगे. स्कूली बच्चों की पढ़ाई और मूल्यांकन की मॉनिटरिंग टीचर कर सकेंगे. J-GURUJI APP स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.

J-GURUJI APP की खासियत

डिजिटल शिक्षा देने को लेकर सरकार के द्वारा की गई इस तैयारी से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लाभान्वित होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन J-GURUJI APP लॉन्च करने जा रहे हैं. नयी टेक्नोलॉजी के साथ शुरू होने वाली शिक्षा को लेकर स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है. स्मार्ट क्लास के साथ-साथ बच्चों को इस ऐप के माध्यम से मिलने वाली शिक्षा को लाभप्रद होगा.

इसके बारे में बताते हुए जगन्नाथपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश सिन्हा कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में आमतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ाई करते हैं, ऐसे में फ्री डिजिटल कंटेंट के साथ मिलने वाला यह सुविधा काफी लाभदायक होगा. इस ऐप में इस तरह की व्यवस्था की गई है कि बच्चों को सेल्फ स्टडी करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. स्मार्ट क्लास के बाद सरकारी स्कूलों के बच्चे अब J-GURUJI APP के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले हैं. सरकार को उम्मीद है कि निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी हाईटेक माध्यम से शिक्षा लेकर निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे.

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details