रांचीः राजधानी में तंबाकू उत्पाद लाइसेंसधारी वेंडर ही बेच पाएंगे, इसका अलग स्टोर बनाया जाएगा. सभी दुकानों पर तंबाकू उपलब्ध नहीं होगा. तंबाकू उपयोग के खिलाफ निगम सघन अभियान चलाने की तैयारी में है. अब तक तंबाकू उत्पाद हर दुकान पर मिलते आ रहे हैं. इससे होने वाले दुष्परिणामों के लिए भी निगम जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी में है.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन के होर्डिंग पोस्टर जो चौक चौराहे पर लगे हैं, इसे भी हटाया जाएगा. साथ ही जेजे एक्ट के तहत कम उम्र के बच्चों पर तंबाकू उत्पाद की बिक्री में शामिल होने से रोकने के लिए सघन अभियान भी चलाया जाएगा. शहर के 53 वार्डों में तंबाकू के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम होंगे ताकि तंबाकू के सेवन से होने वाली दुष्परिणामों को लोग जान सके.