झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः पुलिस को मिलेगी बड़ी राहत, कई सेवाएं निजी एजेंसियो को सौंपने की तैयारी - डीजीपी कमल नयन चौबे

केंद्र सरकार की विभिन्न कमेटियों ने पुलिस सुधार के लिए कई सेवाओं को निजीकरण करने या कुछ नई सेवाओं में निजी सेवा प्रदाताओं की मदद लेने की सिफारिश की है. जिसके लिए डीजीपी कमल नयन चौबे ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

jharkhand police
झारखंड पुलिस

By

Published : Dec 5, 2019, 8:01 AM IST

रांची:झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कमल नयन चौबे की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों के साथ राज्य में पुलिस की कई कई सेवाओं को निजी एजेंसियों के हाथ में दिए जाने के लिए चर्चा की. केंद्र सरकार की गठित अलग-अलग कमेटियों की कुल 49 अनुशंसापर डीजीपी कमल नयन चौबे ने अपनी टीम के साथ चर्चा किया.


साइबर और डाक पहुंचाने में निजी सेवा
बैठक में यह विचार किया गया कि पुलिस सम्मन, वारंट तमिला दूसरी एजेंसी से कराया जाए. जिससे, पुलिस का समय बच सकता है. कॉलेज की सुरक्षा, परीक्षा केंद्र की सुरक्षा सशक्त निजी सुरक्षा एजेंसी या होमगार्ड से करवाई जाए. पुलिस में साइबर अपराध से जुड़े मामलों में अनुसंधान के लिए निजी एजेंसी की मदद ली जा सकती है. साइबर विशेषज्ञ और तकनीकी जानकारों से मदद लेकर साइबर अपराधियों के खिलाफ अधिक सफलता पाई जा सकती है. वैसे ही पुलिस के डाक को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों को ही डाक कार्य में लगाया जाता है. अब इस काम को निजी हाथों में सौंपे जाने पर विचार किया गया है. झारखंड सरकार में पुलिस आधुनिकीकरण के लिए नई योजनाएं भी लागू करने की योजनाओं को तैयार किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-सुचित्रा मिश्रा मामले पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई, शशिभूषण मेहता सहित कई आरोपी कोर्ट में हुए उपस्थित


पुलिसिंग में मिलेगा फायदा
दरअसल, पुलिस के जो मूल कर्तव्य कोर पुलिसिंग है. उसे छोड़कर पुलिस के जो शेष दायित्व हैं उसे आउट सोर्स के माध्यम से कराया जा सकता है. ऐसा करने से पुलिस तनावमुक्त होकर अपना मूल काम पूरी मुस्तैदी के साथ करेगी. पुलिस सुधार के इन सभी बिंदुओं पर डीजीपी कमल नयन चौबे ने बैठक में अपनी बातों को रखा. पुलिस की कुछ सेवाओं का निजी करण करने का उद्देश्य यही है कि पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली बने और पुलिस को कोर पुलिसिंग के अलावा अन्य कार्यों से मुक्ति मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details