रांची: झारखंड में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. झारखंड सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव की समीक्षा में जुटी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने आवास पर इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.
कोरोना से लड़ाई की तैयारी में जुटी सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग - हेमंत सोरेन कोरोना को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला
![कोरोना से लड़ाई की तैयारी में जुटी सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग Government preparing to fight Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11439264-564-11439264-1618658562314.jpg)
16:46 April 17
अधिकारियों ने सीएम को तैयारियों से कराया अवगत
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण सिंह, स्वास्थ्य सचिव केके सोन और नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री को तैयारियों से अवगत कराया. जानकारी के मुताबिक बैठक में अस्पतालों में बेड की कमी दूर करने, ऑक्सीजन की उपलब्धता, जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. इलाज के साथ-साथ वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और क्या-क्या सख्त कदम उठाए जा सकते हैं इसको लेकर भी अधिकारियों ने सीएम के सामने अपना पक्ष रखा है.
दूसरी तरफ चिकित्सकों का मानना है कि सरकार ने जल्द कोई सख्त निर्णय नहीं लिया तो हालात पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा. झारखंड आईएमए ने तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 2 सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव तक दे दिया है.