रांची: जिले के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन की अवहेलना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की युगल पीठ में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ के दिए गए निर्देश के आलोक में राज्य सरकार की कैसी तैयारी है. इसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. जिसपर शुक्रवार (17 अप्रैल) को सुनवाई होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की बेंच में मामले की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. पूर्व में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा था. जिसमें राज्य सरकार से यह पूछा गया था कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कैसी व्यवस्था की है, साथ ही बुधवार (15 अप्रैल) को हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने रांची के हिंदपीढी में लॉकडाउन की अवहेलना पर संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्य सचिव रांची डीसी रांची एसएसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस बिंदु पर भी झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.