झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार की तैयारी, झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, 17 अप्रैल को होगी सुनवाई - झारखंड हाई कोर्ट सरकार से मांगा जवाब

कोरोना से निपटने के लिए झारखंड सरकार की कैसी तैयारी है. इसे लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले पर 17 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की बेंच में सुनवाई होगी. अदालत ने हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले पर भी संज्ञान लिया है, जिसपर सुनवाई होनी है.

government preparation for prevention of corona will be heard in jharkhand High Court
कोरोना की तैयारी को लेकर हाई कोर्ट में सरकार देगी जवाब

By

Published : Apr 16, 2020, 9:03 PM IST

रांची: जिले के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन की अवहेलना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की युगल पीठ में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ के दिए गए निर्देश के आलोक में राज्य सरकार की कैसी तैयारी है. इसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. जिसपर शुक्रवार (17 अप्रैल) को सुनवाई होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की बेंच में मामले की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. पूर्व में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा था. जिसमें राज्य सरकार से यह पूछा गया था कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कैसी व्यवस्था की है, साथ ही बुधवार (15 अप्रैल) को हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने रांची के हिंदपीढी में लॉकडाउन की अवहेलना पर संज्ञान लेते हुए झारखंड के मुख्य सचिव रांची डीसी रांची एसएसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस बिंदु पर भी झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः पैसे निकालने को लेकर बैंकों में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

आपको बता दें कि राजधानी रांची के हिंदपीढी में आए दिन लॉकडाउन की अवहेलना की खबर स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित होते रहती है. जिसे लेकर हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, रांची डीसी और एसएसपी रांची को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 17 अप्रैल को मामले की सुनवाई के दौरान सरकार अदालत में जवाब पेश करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details