झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सरकारी अधिकारियों ने मनरेगा की योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - नामकुम एसडीएम ने मनरेगा के तहत कार्यों का निरीक्षण किया

सरकारी आदेश के बाद रांची में सरकारी अधिकारी मनरेगा के तहत हो रहे कामों का निरीक्षण कर रहे हैं. शुक्रवार को नामकुम एसडीएम ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

Government officials inspected MGNREGA schemes in Ranchi
रांची में सरकारी अधिकारियों ने मनरेगा की योजनाओं का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 17, 2020, 3:40 PM IST

रांची: राजधानी में नामकुम एसडीएम ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने गुरुवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत में संचालित होने वाली विभिन्न मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, मुखिया महादेव मुंडा सिंधु सोरेन ने खेल मैदान समतलीकरण बुधनी में पीसीबी डूबा गड्ढा निर्माण कार्य लूज बोल्डर और रामपुर में पौधारोपण योजनाओं का निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें: रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

इस मौके पर अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने कार्यस्थल पर जाकर कार्य का बोर्ड, पीने की पानी की सुविधा, जॉब कार्ड और मास्टर रोल का मिलान करते हुए प्रवासी मजदूर और मनरेगा के मजदूरों से भी पूछताछ की. अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी मजदूरों की मजदूरी समय पर और पूरी मिलान के साथ होनी चाहिए. योजनाओं का अपर समाहर्ता राजेश बरवार के द्वारा निरीक्षण किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार और सचिव के आदेश के बाद अब सभी बड़े अधिकारी धीरे-धीरे गांव की तरफ कूच कर रहे हैं. लॉकडाउन और प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद अब सरकार शहर को छोड़ ग्रामीण की तरफ ज्यादा ध्यान देने पर अग्रसर हो रही है. इसके तहत अब वरीय अधिकारी मनरेगा सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं,

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details