झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Government Jobs in Jharkhand: इंटर स्तरीय 991 पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जेएसएससी ने मांगे ऑनलाइन आवेदन.

झारखंड में इंटर स्तरीय 991 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है.

Government Jobs in Jharkhand, Apply Online for Hindi Typist in JPSC
Government Jobs in Jharkhand, Apply Online for Hindi Typist in JPSC

By

Published : May 27, 2022, 3:53 PM IST

रांची: झारखंड में सरकारी नौकरी (Government Jobs in Jharkhand) की चाह रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है. 27 मई शुक्रवार से कंप्यूटर ज्ञान और कंप्यूटर में हिंदी टंकण (Hindi Typing) इंटर स्तरीय 991 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिया जा रहा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से यह आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.


यह परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ही आयोजित की जाएगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में होगा. पहला पत्र भाषा ज्ञान दूसरा पत्र जनजाति और क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ तृतीय पत्र में सामान्य ज्ञान से जुड़े वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे. जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. बैकलॉग और नियमित नियुक्ति के लिए यह आवेदन लिया जा रहा है.

विज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है. इससे उन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलेगा. गौरतलब है कि इंटर स्तरीय कंप्यूटर ज्ञान और कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग में दक्ष लोगों के लिए यह आवेदन मांगा गया है. 27 मई से लेकर 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन जमा होगा.

परीक्षा शुल्क निर्धारित: इंटर स्तरीय 991 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें बैकलॉग के 5 पद और नियमित नियुक्ति के लिए 986 पद शामिल हैं. आयोग ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. एसटी-एससी अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 50 रुपये होगा जबकि दिव्यांग जनों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details