झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना मौत के आंकड़े छिपा रही है सरकार, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री को सदन में घेरा - झारखंड खबर

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कोरोना से मौत मामले में अपनी ही सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कोरोना मौत के आंकड़े सरकार छिपा रही है. सदन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना से मरने वालों की संख्या 5142 बताई है.

Corona death figures in Jharkhand
कोलाज इमेज

By

Published : Dec 17, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 8:18 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े पर सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने ही सवाल खड़ा कर दिया. प्रश्नकाल के क्रम में उन्होंने पूछा था कि झारखंड में जिलावार कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मृत कितने लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत हुआ है. कितने आश्रितों को अनुदान की राशि दी गई है. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से अबतक 5142 लोगों की मौत हुई है. मंत्री ने बताया कि कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Winter Session 2021: सदन के बाहर बीजेपी-लेफ्ट के मिले सुर, बीजेपी विधायक का 'खून की बोतल' के साथ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वैसे लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 21 अक्टूबर 2021 को जिला सत्र पर THE COVID-19 DEATH ASCERTAINING COMMITTEE यानी C-DAC बनाने के लिए अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. जिसमें साफ कहा गया है कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर इसका जिक्र होगा. इसी आधार पर परिजनों को राज्य आपदा मोचन निधि से 50 हजार रुपए की दर से मुआवजा दिया जाएगा.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

कोरोना मौत के आंकड़े छिपा रही है सरकार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तरफ से मिले जवाब पर विधायक इरफान अंसारी ने असंतोष जताते हुए यहां तक कह दिया कि कोरोना मृतकों का आंकड़ा छिपाया गया है. उन्होंने कहा कि जो आंकड़ा बताया जा रहा है उससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसपर मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर डीसी की रिपोर्ट के आधार पर ही डेटा तैयार की गई है. तमाम कोशिशों के बावजूद जब इरफान अंसारी संतुष्ठ नहीं हुए तो स्पीकर ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठकर निष्कर्ष पर पहुंचने का निर्देश दिया.

Last Updated : Dec 17, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details